आंधी-तूफान के दौरान बिजली सुरक्षा पर दें विशेष ध्यान

होशंगाबाद। प्रदेश की पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों ने नागरिकों से आंधी तूफान के दौरान बिजली की लाईनों के टूटने पर उसे न छूने एवं निकटतम बिजली कंपनी के दफ्तर को इसकी सूचना देने की अपील की है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि खेत-खलिहानों में ऊंची-ऊंची घास की गंजी, कटी फसल की ढेरियां और झोपड़ी को बिजली लाइन के नीचे अथवा पास में ना बनाएं। बिजली लाइनों के नीचे से अनाज एवं भूसे की ऊंची भरी हुई गाडिय़ां न निकालें, इससे आग लगने का खतरा है। बिजली के खंबों पर न चढ़े एवं वायर सहित अन्य विद्युत उपकरणों से छेडख़ानी न करें। बिजली के खंबों या स्टे वायर से जानवर न बांधें। घरों में भी बिजली से सावधानी बरतें और बिजली के तार सुव्यवस्थित ढंग से लगाएं। बिजली उपकरणों और बिजली तारों में खराबी आने पर खुद सुधारने की कोशिश न करें। बिजली का फ्यूज सुधारने के लिये किसी जानकार की सहायता लें। बच्चों पर विशेष ध्यान दें। बच्चे पतंग उडाते समय धागे और डोर विद्युत लाईनो में फंसा देते हैं। लाईनों में फंसी पतंग निकालने के लिये बच्चों को खंबों पर न चढने दें। दुर्घटनावश अगर कोई व्यक्ति चालू लाईन के तारों के संपर्क में आता है तो सबसे पहले स्विच से विद्युत प्रवाह बंद कर दें। स्विच बंद न कर सकें तो दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सूखी रस्सी या सूखी लकडी की सहायता से तारों से अलग करें, जिसके बाद सूखी जमीन पर लिटाएं एवं कृत्रिम सांस देकर प्राथमिक उपचार करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!