मलेरिया से बचाव के लिए सभी लोग करें प्रयास

होशंगाबाद। बारिश के मौसम में मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी फैलने का खतरा होता है तथा बड़ी संख्या में मरीज इस मौसम में मलेरिया के शिकार होते हैं। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सभी लोगों से अपील की गई है कि वे मलेरिया से बचाव के लिए अपने स्तर पर प्रयास करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। घर के आस-पास के गड्ढ़ों को भर दें तथा पानी जमा ना होने दें। पानी से भरे रहने वाले स्थानों पर टीमोफॉस, मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन ऑइल डालें। सप्ताह में एक बार बाल्टी, डिब्बा आदि का पानी खाली कर दें। दोबारा उपयोग होने पर उन्हें अच्छी तरह सुखाएं। कूलरों को सप्ताह में एकबार अवश्य खाली करें, फिर सुखाकर ही उनका उपयोग करें। छत पर रखी पानी की टंकी का ढक्कन सही ढंग से लगाएं ताकि मच्छर अंदर घुस कर अंडे ना दे सकें। हैंडपंप के आस-पास फर्श बनवाएं ताकि पानी जमा ना हो सके। घरों की खिड़कियों और दरवारों में जालियां लगवाएं तथा शाम को घर में नीम की पत्ती का धुंआ करें। नागरिकों को सलाह दी गई है कि बुखार आने पर रक्त की तुरंत जांच कराएं तथा मलेरिया की पुष्टि होने पर दवा नियमित रूप से लें। मलेरिया की दवाई खाली पेट कदापि ना लें। मलेरिया के लिए खून की जांच व उपचार सुविधा समस्त शासकीय अस्पतालों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा आशा कार्यकर्ताओं के पास नि:शुल्क उपलब्ध है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!