शिक्षक संघ का जिला निर्वाचन 24 जून को

इटारसी। मप्र शिक्षक संघ की जिला कार्यकारणी का निर्वाचन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 24 जून को होगा। निर्वाचन में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद, उपाध्यक्ष के 6 पद, उपसचिव के 6 पदों सहित 10 कार्यकारणी सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा। एक उपाध्यक्ष और एक उप सचिव का पद महिला के लिए आरक्षित है।
निर्वाचन अनुसार प्रात: 11 से 12 बजे तक नामांकन, प्रथम सूची का प्रकाशन 12 से 12:30 तक, नाम वापसी 12:30 से 1:30 ,प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 1:45, यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 2 से 4 बजे तक होगा। मप्र शिक्षक संघ जिला होशंगाबाद का वर्ष 2017 का साधारण सदस्य होना चाहिए। दो पदावधि तक एक ही पद पर रहने वाले उसी पद के लिए पुन: नामांकन नहीं कर सकेंगे। अन्य किसी भी संगठन में पदाधिकारी है तो वे नामांकन नहीं कर सकेंगे। उनका नामांकन स्वत: निरस्त हो जाएगा। प्रत्याशियों का निर्वाचन, जिले की सभी नगर, विकास खंड, तहसील समिति के कार्यकारणी पदाधिकारियों, सदस्यों, मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जाएगा। यदि किसी प्रकार की कोई दावा/आपत्ति है तो वे 21 जून की शाम 5 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला इटारसी में जिला संयोजक के नाम से कर सकते हैं, जिसका निराकरण 22 जून को होगा। तदुपरांत कोई भी आपत्ति मान्य नहीं की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!