घाट में विभिन्न वनस्पतियों के बीजों का रोपण किया

होशंगाबाद। नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर उमाकांत उमराव ने बुधवार को होशंगाबाद शहर के खर्रा घाट पर विभिन्न वनस्पतियों के बीजों का रोपण किया तथा नवनिर्मित तार फेंसिंग का अवलोकन किया।
कमिश्नर श्री उमराव ने खर्रा घाट में गत दिवस लगाए गए बीजों का अवलोकन किया। बीज रोपण कार्यक्रम में विभिन्न वनस्पतियों के बीज रोपित किए इनमें जंगली तुलसी, गोखरू, गोशुर, गोरखमुंडी, स्वर्ण छीरी, अश्वगंधा, हरित मंजरी, भ्रंगराज, बथुआ, मांकोय, बाओची, कालमेघ, काला जीरी, वनभटा, अपराजिता, पोई, मालकांगनी, शिकाकाई, कुंदरू, मखेड़ी, पलास, रीठा, बबूल, शीशम, अर्जुन, साजा, अंजन, दुधि, कनेर, पीपल, बड़, नीम, जामुन, सीताफल, बेल, बहेडा, बारंगा, भटकटाई, रामफल, कबीट, गिलोए, बास, नीबू, फुलबुहारी, सतावर, लोखंडी आदि शामिल हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी अमरसत्य गुप्ता, तहसीलदार शिवानी पांडे, जनअभियान परिषद के जिला संयोजक कौशलेश तिवारी, समाजसेवी अनिल अग्रवाल, बीएसडब्ल्यू के छात्र, वालेंटियर्स आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!