23 जून तक बंद रहेगा मंडी में कारोबार

इटारसी। ई-अनुज्ञा, ई-नीलामी के विरोध में व्यापारियों का विरोध आज से प्रारंभ हो गया है। व्यापारियों ने आज से 23 जून तक मंडी में नीलामी का बहिष्कार शुरु किया है। उन्होंने इसकी सूचना पहले ही मंडी प्रबंधन को दे दी थी, और मंडी प्रबंधन ने भी किसानों से 21,22,23 जून को अपनी उपज नहीं लाने का निवेदन किया था। आज व्यापारी मंडी परिसर में आए और नारेबाजी करके 1 जुलाई से प्रारंभ हो रही ई-अनुज्ञा और ई-नीलामी का विरोध किया।
व्यापारियों ने कृषि मंडी में कामकाज, व्यापार बंद रखा है। आज से अगले तीन दिनों तक जिले की सभी मंडियां बंद रहेंगी। बता दें कि मप्र सकल अनाज, दलहन, तिलहन व्यापारी महासंघ द्वारा ई-नीलामी, ई अनुज्ञा पत्र का विरोध किया जा रहा है। इटारसी में करीब दो सौ व्यापारी मंडी में कारोबार करते हैं, आज सभी ने विरोध में व्यापार नहीं किया। व्यापारियों द्वारा मंडी में ई-अनुज्ञा, ई-नीलामी में संशोधन करने, वर्तमान अनुज्ञा पत्र को बंद करने का विरोध और अनुबंध पत्र में किसान को दो लाख तक का नगद भुगतान करने का आयकर अधिनियम में प्रावधान करने की मांग की जा रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!