कचरा संग्रह करने वाले वाहन चालक व सहायक का सम्मान

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निरंतर रूप से घर-घर कचरा संग्रहण कार्य किया जा रहा है। वार्ड 22, 25, 24 में सुझाव पत्र, बैनर पृथक्करण एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घर-घर जाकर कचरा अलग अलग देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत वार्ड 22 के आंगनवाड़ी केंद्र 46 में स्वच्छता संगोष्ठी की गई जिसमें सभी नागरिकों को यह समझाइश दी गई कि कचरे का पृथक्करण कैसे किया जाए। सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई तथा कचरा पृथक्करण की अपील की। इस दौरान घर घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहन चालक जगपाल लोहारे एवं हेल्पर बॉबी का वार्ड वासियों ने सम्मान भी किया। कार्यक्रम में नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारी, सभापति राकेश जाधव, स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र तिवारी, हेल्थ आफिसर सुनील तिवारी, दरोगा अशोक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा, मीना गुप्ता, सहायिका सोनम मेहरा, राजकुमार यादव, आरती मौर्य, राजेंद्र कौर, सावित्री, चिमन, उषा, मधु, अशोक, नरेश किशोर, रोहित, दीपक, सुरेश तरुण, गोपीचंद, छोटेलाल आदि थे। सीएमओ अक्षत बुंदेला, अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि स्वच्छ भारत मिशन में आप सभी सहभागी बढऩे एवं शहर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें सहयोग की अपील की है सभी नगरवासी स्वच्छ रहें व स्वस्थ रहें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!