नपा कर्मी को मारा चांटा, पार्षद पर एफआईआर की मांग

हरदा। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुखराम बामने ने नगर पालिका के आरआई को चांटा मारने वाले भाजपा पार्षद पर एफआईआर कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि यह घटना आमजन के साथ होती तो पुलिस उसे तत्काल गिरफ्तार कर लेती।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को नगरपालिका परिषद हरदा की टीम शहर में अतिक्रमण हटाने गई थी। इस दौरान जब आरआई गया प्रसाद सेजकर ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी टीम के साथ बीजेपी पार्षद संजय लोकवाणी की दुकान के सामने का अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया तो सत्ता के पॉवर के कारण बीजेपी पार्षद ने श्री सेजकर को आवेश में आकर दो थप्पड़ जड़ दिए। घटना की शिकायत विभाग में करने के बाद भी आज तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं हुई। आज जारी अपने बयान के माध्यम से असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुखराम बामने ने कहा कि अगर यह घटना कोई आम नागरिक ने की होती तो पुलिस उसे तत्काल गिरफ्तार कर 151 की धारा लगाकर अंदर कर देती। लेकिन बीजेपी सरकार और बीजेपी की नगरपालिका परिषद के दबाब में अभी तक कोई कार्यवाही नही की। इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रसासन से मांग की गई की अगर 2 दिन के अंदर बीजेपी पार्षद पर कार्यवाही नहीं की तो आंदोलन किया जायेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!