स्कूली बच्चों को दी आईटी एक्ट की जानकारी

इटारसी। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवेयरनेस अभियान के अंतर्गत आज विभाग ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला पुरानी इटारसी में जाकर बच्चों को जागरुक किया। विभाग के उपनिरीक्षक रिपुदमन एवं विवेक यादव ने बालकों को इंटरनेट यूज और फेक आईडी के बारे में तथा आईटी एक्ट के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग द्वारा शासकीय बॉयस स्कूल में बच्चों के लिए विविध विषयों पर अवेयरनेस प्रोग्राम की क्लास लगाई थी। स्कूल में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप के बारे में सजगता एवं सुरक्षा संबंधी बातें सहज तरीके से समझाईं। इसके साथ ही कानून और अपराध की भी जानकारी बच्चों को दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!