संबल योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया

इटारसी। आदिवासी ब्लॉक केसला जनपद पंचायत परिसर में आज मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजनांतर्गत शिविर का आयोजन किया। शिविर में अनेक सरकारी विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही योजनांतर्गत अपने विभागों की जानकारी से अवगत कराया। शिविर में करीब ढाई सौ प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
केसला ब्लाक मुख्यालय पर लगे शिविर में ब्लाक के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया कि वे योजना में हितग्राहियों को किस प्रकार से लाभान्वित करेंगे। कैसे आवेदन लेना है, कब तक आवेदन लेना है जैसी जानकारी प्रदान की गई। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, बिजली कंपनी, वन विभाग आदि के अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
शिविर में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुमार, अशोक साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग से योगेश घाघरे, जनपद अध्यक्ष गनपत उईके जनपद सदस्य मनोज गुलबाके सहित अन्य जनप्रतिनिधि और राजनैतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!