विधानसभा अध्यक्ष से मिले स्कूली वाहनों के चालक

स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए बुलायी बैठक
इटारसी। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को रेस्ट हाउस में एक बैठक बुलायी है। आज उनके देशबंधुपुरा स्थित दफ्तर में स्कूली वाहनों के चालक और संचालकों ने जाकर उनसे मुलाकात की और अपनी परेशानियों से अवगत कराया है।
दरअसल प्रदेश में स्कूली बच्चों के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने काफी सख्ती दिखाई है। इन अपराधों में स्कूली वाहनों के चालक संलिप्त होने से सभी वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है और पुलिस ने वैरीफिकेशन के मामले में काफी सख्त रवैया अपनाया है। आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा को सभी वाहनों के चालकों ने अपनी परेशानी बतायी। डॉ. शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठकर इसका सार्थक समाधान निकालने की बात कही है।
विस अध्यक्ष के कार्यालय से निज सचिव विनोद चौहान ने बताया है कि 17 जुलाई, मंगलवार को शाम 4 बजे से रेस्ट हाउस में होने वाली बैठक में एसडीएम आरएस बघेल, एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई विक्रम रजक सहित बच्चों के पालकों और शहर में संचालित स्कूलों के वाहन चालकों शामिल होंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!