हम ने कलेक्टर से मांगी ये दो मांगें

इटारसी। सामाजिक संगठन हम ने आज कलेक्टर से मिलकर दो सामाजिक एवं सामयिक विषयों के निराकरण का अनुरोध किया।
संगठन के सदस्यों ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु अनेक संगठन पूर्व में भी पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं। हम ने सुरक्षा के साथ ही स्कूल फीस में अतार्किक वृद्धि, बच्चों के स्कूल आने जाने हेतु बस, ऑटो शुल्क का निर्धारण, स्कूल ड्रेस एवं पाठ्यपुस्तकों को निश्चित दुकान से मनमाफिक मूल्यों पर खरीदने को विवश करने की समस्याओं से अवगत कराते हुए कलेक्टर से इनके शीघ्र निराकरण का अनुरोध किया। ज्ञात हो कि विगत दिनों हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद इटारसी के अनेकों सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन दिए थे, जिस पर मप्र शासन की मंशानुसार शीघ्र कार्यवाही इटारसी प्रशासन ने की है। हम संगठन ने उम्मीद की है कि पालकों पर आर्थिक बोझ डालने वाली फीस, ड्रेस, परिवहन शुल्क आदि समस्याओं पर भी प्रशासन शीघ्र ध्यान दे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौळान के इस संबंध में लिए निर्णयों का शीघ्र पालन सुनिश्चित करेगा।
संगठन ने इटारसी नगर के बीचोंबीच एक जन सुविधा केंद्र खोलने का आग्रह भी किया है। मप्र सरकार की मंशा अनुसार एक केंद्र नगरपालिका कार्यालय परिसर में खोला गया था जो विगत कुछ माहों से बंद कर दिया है। केंद्र के बन्द हो जाने से आमजनों को एकमात्र कार्यालय तहसील परिसर में अपने कार्यों के आवेदन जमा करने हेतु 4-5 किलोमीटर दूर जाना होता है जिससे आर्थिक बोझ के साथ समय भी लगता है। अत: जमसुविधा हेतु एवं म प्र शासन की जनहितैषी मंशा अनुसार ऐसा लोकसेवा केंद्र शीघ्र ही शहर के मध्य में खोले जाने का अनुरोध किया। ऐसा केंद्र शहर के मध्य में स्थित वाचनालय भवन में खोले जाने पर नागरिकों को अत्याधिक सुविधा होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!