झमाझम बारिश ने दी गर्मी और उमस से राहत

जीआरपी थाना परिसर में पानी भरा
इटारसी। सोमवार को कई दिनों के इंतजार के बाद झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से राहत प्रदान की है। पिछले एक हफ्ते से लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे लेकिन आसमान पर डेरा डाले बादल कुछ देर रिमझिम बारिश कर शांत हो जाते थे। सोमवार की शाम को लगातार दो घंटे झमाझम बारिश होने से निचले इलाके जलमग्न हो गए और कई सड़कों पर काफी पानी भर गया जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ।
it160718 5
सोमवार को सारा दिन तेज धूप निकली। उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था, दिन की तेज धूप और गर्मी को देख लोग तेज बारिश का कयास भी लगा रहे थे। सोमवार की शाम को जिले के दोनों बड़े शहर होशंगाबाद और इटारसी में तेज पानी बरसा और जगह-जगह पानी भर गया। शाम को तेज बारिश के कारण बाजार सूने हो गए। जो कुछ लोग बाजार में थे, उनमें ज्यादातर चाय की दुकानों पर चुस्कियां लेते दिखाई दिए और कुछ यहां-वहां छिपकर बारिश बंद होने का इंतजार करते रहे। बारिश से लाइन एरिया के निचले हिस्सों में पानी भरा गया था। बारिश इतनी तेज थी कि जीआरपी थाना परिसर पानी से लबालब हो गया था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!