राज्यपाल ने किया पौधों का रोपण

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने अपने 3 दिवसीय पचमढ़ी प्रवास के दूसरे दिन सूर्य नमस्कार स्थल का अवलोकन किया। साडा द्वारा बनाये गए सूर्य नमस्कार स्थल पर राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने स्वर्ण चम्पा के पौधों का रोपण किया। स्वर्ण चम्पा का पौधा सफेद एवं खुशबूदार होता है। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सूर्य नमस्कार स्थल पर जगह-जगह बेल एवं पत्ती के पौधे लगाने के निर्देश दिए और कहा कि बेल एवं पत्ती लगाने से सूर्य नमस्कार स्थल का सौंदर्य बढ़ जाएगा। उन्होंने साडा के सीईओ नीरज श्रीवास्तव को क्राफ्ट कटिंग द्वारा स्वामी विवेकानंद की आकृति उभार कर बनाने के निर्देश दिए और कहा कि सूर्य नमस्कार स्थल पर पत्थरों पर विभिन्न आकृतियां बनायें जिससे पर्यटक आकर्षित होकर सूर्य नमस्कार स्थल पर आयेंगे। इससे पचमढ़ी के पर्यटन को विशेष बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सूर्य नमस्कार स्थल पर फर्श पर बने एक्यूपंचर फर्श पर चलकर देखा तथा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को निर्देश दिये कि वे राजभवन पचमढ़ी में भी एक्यूपंचर फर्श बनायें, जिससे प्रति सप्ताह राज भवन आने वाले पर्यटक भी इसका लाभ उठा सकें।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सूर्य नमस्कार स्थल पर सीमेंट से बनाये गए हिरन एवं बायसन की आकृति की भरपूर सराहना की और कहा कि अन्य पत्थरों पर भी इस तरह की विभिन्न आकृतियां बनाएं, इससे स्थल की पर्यटन के क्षेत्र में पहचान बनेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष साबरमती ट्रस्ट जयेश पटेल, अध्यक्ष क्राफ्ट रूट्स अनार पटेल, परिसहायक विजय राणा एवं सुश्री संस्कृति पटेल ने भी विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया और रोपित किए। पौधों को प्रेम, सत्य, करूणा एवं नम्रता का नाम दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!