वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ व टीआरएस-टीआरडी शाखा ने आज एसी लोको शेड के मुख्य द्वार पर संघ पदाधिकारी एवं सभी कर्मचारियों ने मंडल कार्यालय के मिनिस्ट्रियल स्टाफ की कथित मनमानी एवं कैडर रिस्टक्चरिंग लागू न करने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। रेलकर्मियों ने कार्यालय अधीक्षक अनिल मुदगल के ट्रांसफर एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी द्वारा केडर रिस्टक्चरिंग शीघ्र लागू करने की मांग रखी। संगठन की ओर से बताया गया है कि यह आंदोलन मांगों के पूर्ण होने तक जारी रहेगा। इस आंदोलन में अध्यक्ष जगदीश जुनानिया, सचिव कुंदन आगलावे, कार्यकारी अध्यक्ष केएस चौहान, संगठन सचिव मिलन कुमार, उपाध्यक्ष आस्टिन जार्ज, शंकरराव, अजय सेन, पुरुषोत्तम सैनी, रामबाबू, रितेश कुमार, महेश्वरदीन, पारस यादव, अमित सोनिया, राजेश कनोजिया, जगमोहन यादव, कृष्ण कुमार जाधव, मुकेश कुमार, अख्तर हुसैन, खिम्मा हल्के, संतोष सहित तीन सौ से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!