नागद्वारी मेला में गुम हुई बच्ची मिली

होशंगाबाद। नागपुर की पांडराबोडी की रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची अश्विनी नागद्वारी मेले में गुम हो गई थी। पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से शनिवार को यह बच्ची मिल गई।
कलेक्टर प्रियंका दास ने पुलिस थाना पचमढी पहुंचकर बच्ची से मुलाकात कर बातचीत की। कलेक्टर द्वारा पूछने पर अश्विनी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ महादेव मेला के दर्शन के लिये आई थी बस से उतरने के बाद पैदल जाते समय वह पिता से बिछड गई। बस में साथ आए एक परिवार के लोगों के साथ वह आगे चली गई थी। कलेक्टर प्रियंका दास द्वारा यह पूछने पर कि उसे किसी ने परेशान तो नहीं किया या उसके साथ कुछ गलत बात तो नहीं हुई पर अश्विनी ने बताया कि उसे किसी ने परेशान नहीं किया। जिस परिवार के साथ वह गई थी उन्होंने उसका पूरा ख्याल रखा व खाना खिलाया एवं उसकी देखभाल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि जैसे ही बच्ची गुमी उसकी फोटो नागद्वारी में तैनात सभी पुलिस बल के पास पहुंचा दी गई थी। पुलिस बल की सक्रियता से बच्ची को ढूंढा जा सका है। उन्होंने बताया कि अश्विनी को पुलिस संरक्षण में उसके घर तक पहुंचाया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!