भाषण, प्रश्नमंच, नाटक में लिया विद्यार्थियों ने भाग

इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में युवा उत्सव के दूसरे दिन प्रतियोगिताओं का प्रारंभ प्राचार्य डॉ.पीके पगारे, युवा उत्सव प्रभारी डॉ राकेश मेहता, निर्णायक डॉ.पीके अग्रवाल, डॉ मुकेश बड़ोले, डॉ अर्चना शर्मा की उपस्थिति में किया। आज की प्रतियोगिताओं में वक्तृता, वाद- विवाद, कोलाज, कार्टूनिंग, पोस्टर निर्माण, प्रश्न मंच प्रमुख थे।
भाषण विधा का विषय ‘वर्तमान समय में सोशल मीडिया की प्रासंगिकताÓ था। जिसमें लगभग 14 प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रथम जूली कुमारी, द्वितीय प्रेरणा सैनी एवं तृतीय रिचा कौरव व अर्जुन यादव रहे। वाद-विवाद विधा का विषय ‘प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध पर्यावरण सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है Ó था। जिसमें पक्ष में रिचा कौरव प्रथम एवं रक्षा पांडे द्वितीय रही। विपक्ष में अर्जुन यादव प्रथम, अपूर्वा राजपूत द्वितीय और जूली कुमारी तृतीय रही। इन विधाओं का संचालन युवा उत्सव प्रभारी डॉ.राकेश मेहता द्वारा किया गया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संचालन श्रीमती अभिलाषा बैस, डॉ मुकेश जोठे, रिर्चड सिंह एवं कीर्ति भार्गव ने किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
कोलाज प्रथम जूली कुमारी, द्वितीय सानू सोलंकी एवं ग्लोरी निधि पन्ना, तृतीय दीपाली चौरे, रितु पवार, कार्टूनिंग में विनी कैथवास प्रथम (भारत में आधुनिकीकरण) रितु पवार द्वितीय, पोस्टर प्रेरणा सैनी प्रथम (यातायात के नियम), सोमी खान द्वितीय, निर्मित कैलिब तृतीय , प्रश्न मंच टीम ए जूली कुमारी, रिचा कौरव, अपूर्वा राजपू टीम बी अभिजीत सिंह, शुभम साहू, खूशबू साहू, टीम ई रचना कौरव, नमन चौर, वंदना ठाकुर, रंगोली में प्रथम विनी कैथवास, द्वितीय निशा बकोरिया, तृतीय दीपाली चौरे, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ एवं केरल की विभीषिका पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!