31 खण्डपीठो ने सुने 3 हजार 877 मामले

 होशंगाबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसकेपी कुलकर्णी ने आज नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। श्री कुलकर्णी ने अन्य न्यायाधीशो के साथ विधिवत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय आरबी गुप्ता, विशेष न्यायाधीश इकबाल गौरी खान, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री केएन सिंह, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डीएस चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार अग्रवाल, श्रम न्यायाधीश श्रम न्यायालय वैभव सक्सेना, न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव कुमार जैन एवं विजय कुमार पाठक, अपर जिला न्यायाधीश श्री उपेन्द्र देशवाल, अध्यक्ष बार काउंसिल प्रदीप चौबे, ट्रेनी जज कुमारी पलक राय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सनातन सेन तथा प्रबंधक अग्रणी बैंक आरके त्रिपाठी तथा समस्त बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
लोक अदालत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एसकेपी कुलकर्णी ने 31 खण्डपीठों का गठन किया था जिसने 3 हजार 877 मामलों की सुनवाई की। इन खण्डपीठों में 24 न्यायिक तथा 7 गैर न्यायिक खण्डपीठें थी। यह खंड पीठे जिला मुख्यालय होशंगाबाद तथा तहसील इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनीमालवा में गठित की गई थी। इन खण्डपीठों में समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा सुलह समझाईश से मामले निपटाये गये। गैर न्यायिक खण्डपीठों में सहायक श्रम आयुक्त, उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी की खण्डपीठ गठित की गई थी जिन्होंने विभागीय प्रकरणों को प्री-लिटिगेशन के रूप में निपटाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!