होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन एवं एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी उमाशंकर यादव व टीम के अन्य सदस्यों ने आज अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आज सुबह इमरान पिता नासिर निवासी बड़ी बजरिया होशंगाबाद को जुपिटर गाड़ी से बाबई रोड पर तीन पेटी देशी मदिरा जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर देहात थाने कें सुपुर्द कारवाई के लिए सौंपा गया है।