डांडीवाड़ा में पहुंची स्माईल वैन

इटारसी। एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में कुपोषित बच्चों के उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्माइल वैन चलाई जा रही है। स्माइल वेन गत दिवस ग्राम डांडीवाड़ा पहुंची और वहां स्माइंल वैन में मौजूद चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एके शिवानी ने 57 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
डॉ.शिवानी ने कुपोषित बच्चों को नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया और बच्चों के माता-पिता की काउंसिलिंग की और उन्हें समझाईश दी कि वे बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को समय पर भोजन दें और घर में स्वच्छता का वातावरण रखे। बच्चों में साफ-सफाई की आदत विकसित करें। स्माइल वेन जब केसला के ग्राम डांडीवाड़ा पहुंची तब बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्माइल वैन का स्वागत किया। इस दौरान एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!