नर्मदा के राइपेरियन जोन में किया श्रमदान

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की बालक इकाई ने आज राईपेरियन जोन नर्मदा किनारे बसे ग्राम ग्वाडी सिवनीमालवा में डॉ. पीके पगारे, प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश बड़ोले के मार्गदर्शन में श्रमदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के बालक इकाई ने नर्मदा किनारे बसे गांव ग्वाडी में 2 किमी के राईपेरियन जोन में लगे पौधे-बांस, नीम, बहेड़ा, शीसम अकाओ, सीताफल, कनेर, धतूरा, आदि पौधे को सहेजा और आसपास से कचरा हटाया। स्वयं सेवकों ने राईपेरियन जोन में जाकर वृक्षारोपण, घास उन्मूलन एवं क्यारी निर्माण का कार्य किया। ग्राम पंचायत सचिव कुंवर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बडोले, स्वयं सेवक आशीष भाट, अंकित, ब्रजेश कासदे, मुन्नालाल उईके, दीपक धुर्वे, शुभम पटैल आदि ने कार्य में अपना योगदान दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!