अल्प अवधि रोजगार प्रशिक्षण 12 से

इटारसी।शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च षिक्षा विभाग मप्र शासन के निर्देशानुसार अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का आयोजन 12 अक्टूबर को 1 बजे से है। योजना क्रमांक 6915 के तहत विद्यार्थियों को 25 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण, सॉफ्ट टायज् मेकिंग में प्रशिक्षण तथा टैली कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्राचार्य डॉ.प्रमोद पगारे का कहना है कि विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के साथ कौशल विकास कार्यक्रम में भी भाग लेना चाहिये जिससे स्वरोजगार की संभावना बढ़ जाती हैं। स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं एवं छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.पीके अग्रवाल के अनुसार प्रशिक्षण की समाप्ति 19 नवंबर को है एवं इसी दिन विद्यार्थियों को स्वरोजगार से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!