अलग-अलग रंग के कागज पर दी जाएगी वाहनों की अनुमति

होशंगाबाद। राजनैतिक दलों, पदाधिकारियों, उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचक अभिकर्ताओं को वाहनों की अनुमति अलग-अलग रंग के पेपर में दी जाएगी। राजनैतिक दल अथवा अभ्यार्थियों द्वारा चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों की आसानी से पहचान के लिए ऐसा पहली बार किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी केडी त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशों के मुताबिक रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर चुनाव लडऩे वाले अभ्यार्थियों को वाहन की अनुमति पीले रंग के पेपर में तथा अभ्यार्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं के इस्तेमाल के लिए वाहन की अनुमति सफेद रंग के पेपर में देने कहा गया है। जिला स्तर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के मामले में वाहनों की अनुमति हल्के हरे रंग के पेपर में दिए जाने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा दिए हैं। जबकि स्टार प्रचारकों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को राज्य स्तर पर वाहनों की अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा दी जाएगी। स्टार प्रचारकों को हल्के गुलाबी रंग के तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को हल्के नीले रंग के पेपर पर यह अनुमति दी जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!