सौंदर्य प्रतियागिता : मतदाता जागरुकता अभियान

इटारसी। नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों ने वार्ड 9 पीपल मोहल्ला में मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस दौरान समूह की महिलाओं को सौ प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जाग्रति स्वसहायता समूह, अमीना स्वसहायता समूह, खुशबू स्वसहायता समूह, अनमोल स्वसहायता समूह, अमन समूह, समन समूह, सानिया समूह, जागृति समूह की महिलाओं ने भाग लिया। शहरी आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने मतदान का महत्व बताया एवं मतदान करने तथा अपने परिचितों, रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। समूह की महिलाओं ने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में शहरी आजीविका मिशन के सिटी मैनेजर बीएस राजपूत, दिव्या मिश्रा, मध्यांचल सस्ंथा के समूह संगठक अजय मंजारिया, कमला तिवारी, प्रशांत मौर्य, मुमताज बी, उपस्थित रहे। अमीना गोलनदाज, रजिया बी प्रीति हेरी निशा सराठे, नाजनीन खान, शीतल केवट, रोहिना बी, जीनत खान का विशेष सहयोग रहा। समूह की महिलाओं का आभार प्रदर्शन अजय मंजारिया ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!