होशंगाबाद। मीणा समाज शक्ति संगठन ने सेठानीघाट पर स्थित मीणा समाज मंदिर पर शुक्रवार को अपना 10 वॉ स्थापना दिवस मनाया। संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जल स्त्रोत एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने जिले के 101 समाज के गांवों में जल स्रोतों के निकट दीपदान किया। यह अभियान जिले सहित प्रदेश के सभी गांव में एक साथ दीपदान कर अभियान चलाकर पर्यावरण का संरक्षण किया जा रहा है।
सेठानीघाट पर हुए कार्यक्रम में गोल्डन बुक अवार्ड में नाम दर्ज कराने वाले माखन मीणा ने बताया धीरे-धीरे हमारे नदी, तालाब नष्ट हो रहे हैं जिसके कारण जल जीवन मछलियां आदि को नुकसान हो रहा है एवं पर्यावरण का संतुलन बुरी तरह से बिगड़ गया है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति मीणा समाज शक्ति संगठन व संपूर्ण मीणा समाज चिंतित है। पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने जल स्रोतों के निकट दीप दान कर मीणा समाज शक्ति संगठन का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। दीपदान के बाद मीणा समाज के कार्यकर्ताओं ने दीपावली मिलन समारोह मनाया। सौ फीसदी मतदान के तहत मीणा समाज के लोगों को शपथ दिलाकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। जिलाध्यक्ष कला मीणा ने संगठन के कार्यकर्ताओं को मतदान करने का एवं मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, ब्लाक अध्यक्ष उमेश मीणा, प्रदेश मंत्री कुलदीप मीणा, लालजीराम मीणा, दशरथ मीणा, राम घुनावत सहित मीणा समाज के लोग परिवार सहित पहुंचे।