इटारसी। दीपावली गुजरते ही ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम हल्की ठंड पडऩे लगी है, वहीं दोपहर में भी गर्मी से कुछ राहत मिली है। अब ठंड से बचने लोग सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने लगे हैं और ठंड को देखते गर्म कपड़ों की दुकानें भी सजने लगी हैं। अटल पार्क के पास गर्म कपड़ों के तिब्बती व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाना शुरु कर दिया है। दीपावली के बाद से ही में मौसम में थोड़ा बदलाव आया है और जैसे-जैसे समय गुजर रहा है ठंड बढ़ रही है।
अल सुबह थोड़ी तेज हो जाती है, और सूर्योदय के बाद से कमी आ जाती है। लोगों का मानना है कि अब ठंड जल्द ही अपने वेग में आ जाएगी। देर रात्रि में बाहर खुले में अलाव की जरूरत महसूस होने लगी है। कई लोग जो किसी आवश्यक कार्य से घर के बाहर रहते हैं, वे अलाव जलाने लगे हैं। अक्टूबर में ठंड का एहसास नहीं हुआ, किंतु की शुरुआती नवंबर में मामूली एहसास होने लगा और अब ठंड थोड़ी गति बढ़ाने लगी है। मौसम के मिजाज के कारण पारा गिरने से गुलाबी सर्दी की दस्तक हो गई है। वही रात में हल्की सर्दी के चलते पंखों की गति भी धीमी हो गई है। कूलर चलाने से परहेज़ होने लगा है।
पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में आई कमी से रात में अब सर्दी का हल्का हल्का असर दिखने लगा है। वहीं रात के तापमान में भी कमी आई है। दिन की धूप भी अब काफी हल्की हो गई है। पिछले दिनों पसीने छुड़ाने वाली गर्मी से परेशान आमजन को राहत मिली है। दिन की धूप भी अब काफी हल्की हो गई है। पिछले दिनों पसीने छुड़ाने वाली गर्मी से परेशान आमजन को राहत मिली है। तापमान में कमी आने से पारा गिरने के कारण हल्की हल्की सर्दी का मीठा अहसास होने लगा है जिसके कारण गर्म वस्त्रों का उपयोग शुरू हो गया। अब धीरे-धीरे दिन में भी सर्दी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में धूप भी सुहानी लगने लगी है। वहीं शाम को लोग अलाव तापते नजर आ रहे हंै।