दिव्यागों के सुगम मतदान : अन्य जिलों के लिए मिसाल बना होशंगाबाद

होशंगाबाद। भारत निर्वाचन आयोग ने होशंगाबाद जिले में विधानसभा चुनाव की बेहतर तैयारियों, उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और उनके क्रियान्वयन की सराहना की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास के मार्गदर्शन में जिले के प्रशासनिक अमले द्वारा निरन्तर की जा रही कड़ी मेहनत की बदौलत चुनाव तैयारी के मामले में होशंगाबाद जिला प्रदेश के अन्य जिलों के लिए मिसाल बन गया है।
इंदौर के विजयनगर स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार को हुई बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत, निर्वाचन आयुक्त द्वय सुनील अरोरा व अशोक लवासा, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांताराव सहित चुनाव आयोग के अन्य अधिकारियों ने बिन्दुवार चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिये। आयोग की फुल बेंच द्वारा प्रदेश के तीन संभागों इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम् के 18 जिलों की चुनाव तैयारियों की समीक्षा और अब तक किये कार्यो का कलेक्टर्स द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में संभागों के कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बैठक में होशंगाबाद जिले में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम मतदान की चरणबद्ध व्यवस्थाओं, तैयारियों और कार्य योजना पर केन्द्रित लोकतंत्र के पर्व में सभी की भागीदारी नामक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियतों संबंधी उत्कृष्ट इंतजामों के लिए कलेक्टर को शाबासी दी। पुस्तक में होशंगाबाद जिले में मौजूद सभी 8 हजार 677 दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा पूर्वक मतदान केन्द्र तक लाने और सुगम एवं समावेशी मतदान का संदेश देने का सफल प्रयास किया है। जिले के हर दिव्यांग मतदाता को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए व्यवस्थित रणनीति तैयार की गई है। इनके सहयोग के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में दो दिव्यांग साथी की नियुक्ति की गई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर, रेलिंग, रैम्प, पेयजल, रौशनी, शौचालय, फस्र्ट एड बाक्स आदि की व्यवस्थाएं की गई है। मोबाइल वाहनों से चिकित्सकों की उपलब्धता भी रहेगी। मतदाता जागरूकता गतिविधियों, बीएलओ व दिव्यांग साथी को कई चरणों में प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही दिव्यांग साथियों को मतदान दिवस के पूर्व और मतदान दिवस के दिन तक लगातार उनके संपर्क में रहने की कार्य योजना तैयार है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!