कार्रवाई : हुई खनन माफियाओं की नींद हराम

होशंगाबाद। बाबई टीआई एसएल झारिया द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवश्य इस क्षेत्र में खनन माफियाओं की नींद हराम है। एसपी के अवैध उत्खनन,परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश हैं। बाबई पुलिस ने रेत माफियाओं पर कसावट करने जेसीबी राजौन कीरपुरा खदान से अवैध उत्खनन करते जब्त की। पूर्व में तीन जेसीबी मशीन जब्त की जा चुकी है। टीम में शामिल एसआई भदौरिया, पटैल, एएसआई गायकवाड़, आरक्षक कपिल, प्रभाकर, मनीष आदि ने राजौन कीरपुरा रेत खदान पर दबिश देकर एक जेसीबी जब्त कर आरोपी बबलेश बंजारा, मोहन बंजारा को गिरफ्तार किया। धारा 379, 109 आईपीसी 3 सार्वजनिक संपति नुकसान अधिनियम 1984 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गइ।

hbad161118 3
रेत चोरी मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार
बनखेड़ी। पुलिस ने रेत चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन, एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व एवं एसडीओपी रणविजय सिंह के कुशल निर्देशन में बनखेड़ी पुलिस इन दिनों बेहतर कार्रवाई कर रही है। इसी श्रंखला में आज बनखेड़ी थाना प्रभारी व उनकी टीम ने अपराध क्रमांक 363 /18 धारा 379 188 आईपीसी लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा तीन के अंतर्गत वाहन मालिक शोभाराम पिता कुंजीलाल ठाकुर उम्र 60 साल निवासी ग्राम हनोतिया को गिरफ्तार किया जिसको कल न्यायालय पिपरिया में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि 16 अक्टूबर से रेत चोरी के मामले में आरोपी फरार चल रहा था। इस कारवाई में आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला आरक्षक प्रकाश, आरक्षक शशीकांत का सराहनीय योगदान रहा।
hbad161118 4
रामपुर पुलिस ने सात डंपर पकड़े
इधर थाना रामपुर पुलिस ने भी रेत चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध परिवहन करते सात डंपर जब्त कर थाने में खड़े कराए हैं। पुलिस प्रकरण तैयार करके कोर्ट में पेश करेगी साथ ही खनिज विभाग को सारा प्रकरण सौंपा जाएगा। रामपुर थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि अवैध तरीके से परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए ग्राम पांजराकलॉ रोड से बीती रात और आज सुबह सात डंपर और एलपी ट्रक पकड़कर जब्त किए हैं। इनके खिलाफ प्रकरण तैयार कर कोर्ट में और खनिज विभाग को सौंपा जाएगा। आगामी कार्रवाई माइनिंग विभाग करेगा।
gold01018

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!