फुटबाल रेफरी फिटनेस टेस्ट : आए 40 खिलाड़ी

इटारसी। राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में आज जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में फुटबाल रेफरी फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे मप्र के 70 में से 40 रेफरी इस टेस्ट को देने इटारसी आए थे। इनमें भोपाल से दो महिला रेफरी भी थीं। डीएफए ने इनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था करायी थी। यहां से जो रेफरी अनफिट रहेंगे उनको 30 दिसंबर को नीमच में पुन: एक अवसर प्रदान किया जाएगा।
मप्र फुटबाल संघ के सचिव अमितरंजन देव जबलपुर ने बताया कि यह फिटनेस टेस्ट वर्ष में दो बार होता है। मप्र फुटबाल एसोसिएशन से रजिस्टर्ड 46 जिलों में से आज 40 रेफरी आए थे। उन्होंने बताया कि रेफरी की फिटनेस भी जरूरी है। इससे पहले शनिवार की रात को सभी रेफरियों की क्लास ली गई जिसमें बदले हुए नियमों की जानकारी उनको दी गई। फीफा रेफरी पीके घोष और उनके सहयोगियों धर्मेन्द्र साहू, एसएच नकवी, जेएस कुरैशी, जेपी सिंह भोपाल ने रेफरियों को फुटबाल मैच के दौरान दिए जाने वाले निर्णयों की बारीकियां और बदले नियमों से अवगत कराया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!