तीन माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

पिपरिया। आबकारी विभाग ने प्रकरण क्रमांक 505/18 ,धारा 34(2) फरार अपराधी चंद्रभान पटेल को सिलारी चौक से गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी पिपरिया फिरोज अख्तर के सामने पेश किया जहां से आरोपी चंद्रभान को जेल भेजा गया। वृत्त प्रभारी नीलेश पवार ने बताया कि आरोपी को बहुत दिनों से पकडऩे के लिए प्रयास किये जा रहे थे, जिसमें आज सफलता मिली। आरोपी से पूछताछ की गई, कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है जिससे अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियों को विवेचना उपरान्त गिरफ्तार किया जाएगा।
मामला 18 अक्टूबर 2018 का है, जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक पिपरिया ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सर्राकिशोर के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली एमपी 38बी 5745 में प्लास्टिक के थैलों में रखे हुए 1350 पाव देशी शराब पकड़ी थी, जो कुल 243 लीटर थी, प्रकरण में आरोपी मौके से फरार थे। जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली और जब्त शराब की कुल अनुमानित कीमत 381000 रुपए थी। फरार आरोपी चंद्रभान पटेल उर्फ मुंगेरी को पकडऩे में आज विभाग को सफलता प्राप्त हुई। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में सुंदरसिंह मुख्य आरक्षक, कैलाश अखंडे आरक्षक, गोधन पटेल, बसंत पटेल, दशरथ पटेल, बालाराम साहू सिपाही शामिल थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!