इटारसी। शहर में पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाशों पर शिकंजा कसने अब पुलिस विभाग ने प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो आगामी छह माह के अंदर शहर तीसरी आंख की जद में आ जाएगा। सराफा बाजार में व्यापारी के साथ हुई करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लूट के बाद इस कार्य में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।
बीते दो वर्ष से शहर के सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट अटका पड़ा है। पहले पुलिस ने नगर पालिका के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की योजना बनायी थी, लेकिन नगर पालिका ने हाथ खड़े कर दिए हैं तो अब पुलिस ने खुद ही उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है। दरअसल, जिले में लूट, चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है, ऐसे में कुछ माह पूर्व पुलिस ने जिला मुख्यालय पर सीसीटीवी कैमरे लगाए और इटारसी के लिए प्रस्ताव बनाकर पीएचक्यू भेजा है। उम्मीद है, अगले छह माह में शहर सीसीटीवी कैमरों की जद में आ जाएगा। सराफा बाजार में हुई व्यापारी से लूट की घटना के बाद निरीक्षण को पहुंचे एसपी अरविंद सक्सेना ने बताया कि कम गुणवत्ता के कैमरों से तस्वीरें स्पष्ट नहीं आती हैं, अत: उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है और उम्मीद की जा रही है कि आगामी छह माह में यह योजना पूरी हो जाएगी।
पुलिस ने एक टीम से सर्वे करवाकर शहर के वह स्थान खोजे जहां कैमरे लगाकर खुफिया निगरानी की जा सके। जिन स्थलों पर पुलिस तीसरी आंख से निगरानी करेगी उनमें संभावित स्थल रेस्ट हाउस रोड, आरएमएस रोड, जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तिराहा, ओवरब्रिज सर्किल, नगरपालिका रोड, सब्जी मंडी, फ्रेंड्स स्कूल चौराहा, सराफा बाजार, द्वारिकाधीश मंदिर, फल बाजार, चिकमंगलूर चौराहा, नीमवाड़ा, न्यास कॉलोनी, सूरजगंज चौराहा, एमजीएम कॉलेज रोड, विश्वनाथ टॉकीज रोड, आजाद पंजा चौराहा मालवीयगंज, चामुंडा चौराहा, ग्वाल बाबा न्यूयार्ड रोड, पेट्रोल पंप खेड़ा, व शनि मंदिर पुरानी इटारसी सहित करीब 28 स्थल शामिल हैं।
इनका कहना है…!
हमने होशंगाबाद में तीस स्थानों पर 166 कैमरे लगाए हैं, इटारसी में 28 स्थानों पर 150 कैमरे लगाने का प्रस्ताव बना चुके हैं। अगले छह माह में यहां कैमरे इंस्टाल हो जाएंगे, ऐसी उम्मीद है। इसके साथ ही पिपरिया में भी सीसीटीवी कैमरों के लिए बीस स्थानों का चयन किया गया है।
अरविंद सक्सेना, एसपी
शहर में 28 स्थानों पर छह माह में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







