प्रधानमंत्री के दौरे पर सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 फरवरी को होने वाले इटारसी दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। इसके लिए एसडीओपी कार्यालय से आदेश जारी हुए हैं कि जिल मकान मालिकों ने किरायेदारों की सूचना नहीं दी है एवं जिन लोगों के यहां बाहरी घरेलू नौकर, मकान, दुकान एवं खेत, फार्म हाउस पर रखे हैं, उनका सत्यापन कराने के लिए तत्काल इटारसी थाने में उनको सूचना देना होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को इटारसी आ रहे हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। प्रशासन किसी भी स्थिति में कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रशासन ने शहर में रहने वाले उन सभी लोगों से सूची मांगी है, जिन्होंने अपने मकान में कोई किराएदार रखा है। जिन्होंने अपनी दुकान में बाहरी कर्मचारी, अपने खेत और फार्म हाउस में नौकर रखे हैं। इसी तरह से घरेलू नौकरों की जानकारी भी पुलिस ने ऐसे लोगों से मांगी है। एसडीओपी कार्यालय से जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे लोगों का सत्यापन कराने के लिए तत्काल इटारसी थाने में सूचना देना होगी। जो लोग सूचना देने में रुचि नहीं दिखाएंगे या फिर जानकारी नहीं देंगे तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। टीआई विक्रम रजक ने कहा कि किरायेदारी की जानकारी लेने की पुलिस की रूटीन प्रक्रिया है, उसी प्रक्रिया के तहत हमने लोगों से किराएदारों की जानकारी देने को कहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आज नवागत एसपी एमएल छारी भी इटारसी पहुंचे। उन्होंने रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में जाकर व्यवस्था देखी और मैदान के चारों ओर की रोड पर जाकर वहां सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के विकल्प देखे। नवागत एसपी इस दौरान सीपीई परिसर में बनने वाले हैलीपेड को भी देखने पहुंचे थे। टीआई विक्रम रजक ने कहा कि नवागत एसपी ने आज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। रविवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 फरवरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने भी रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भाजयुमो अध्यक्ष राहुल चौरे सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!