इटारसी। कांग्रेस संगठन हित में कार्य करने की दिशा में काँग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव की सहमति से एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनो की अनुशंसा पर काँग्रेस सेवादल ज़िला अध्यक्ष शेष मेहरा द्वारा कांग्रेस के युवा नेता अमित कापरे को ज़िला कांग्रेस सेवादल में ज़िला मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। श्री कापरे की नियुक्ति से काँग्रेसजनो में हर्ष है वही श्री कापरे ने मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश अध्यक्ष सेवादल योगेश यादव एवं सभी वरिष्ठ नेताओ सहित सेवादल जिला अध्यक्ष श्री मेहरा का आभार माना।
अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद श्री कापरे ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की शीघ्र ही सेवादल के संगठनात्मक ढाँचे को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे। संगठन का अधिक से अधिक विस्तार किया जायेगा। श्री कापरे ने बताया की लोकसभा चुनाव निकट हैं किन्तु हमारी तैयारी पूर्ण है। ब्लाक, नगर एवं मंडल स्तर पर प्रवक्ताओं की बड़ी फ़ौज प्रशिक्षण ले कर तैयार है, जिन की नियुक्तियां प्राथमिकता के साथ करने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। प्रशिक्षित सेवादल प्रवक्ता सीधे स्थानीय स्तर पर आम जनता से जुड़े रहेंगे एवं काँग्रेस पार्टी की नीति रीति का वृहद प्रचार करने एवं जनसामान्य को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की नेतृत्व में सभी कांग्रेसी एकजुट हो कर अपने अपने क्षेत्र में कार्य आरम्भ कर चुके है और काँग्रेस सेवादल की इस अभियान में प्रमुख भूमिका है।
कापरे बने जिला प्रवक्ता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







