कांग्रेस ने गांवों में भेजा फसल ऋण माफी रथ

इटारसी। जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ बताने और किसानों को इसके लिए जागरुक करने गांव-गांव रथ भेजा जा रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वचन पत्र में मध्यप्रदेश के किसानों के दो लाख रुपये तक के फसल ऋण को माफ करने का वचन दिया था,जिसे प्रदेश सरकार के शपथ लेते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना को लागू कर अपना वचन निभाया। इस हेतु किसानों को इस योजना का लाभ बताने व जागरूकता के लिये एलसीडी, पोस्टर व ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार हेतु रवाना किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को जय किसान फसल ऋण माफी योजना रथ को पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने पूजन अर्चन कर व हरी झंडी दिखाकर सिवनी मालवा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस महामंत्री मुकेश शर्मा पिंकी, युवा कांग्रेस नेता विक्रमादित्य तिवारी, सेक्टर प्रभारी अतुल तिवारी, शेख एजाज, नीरज राठौर, बैजू कलोसिया उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!