धारा 370 और अनुच्छेद 35 (ए) को हटाने की मांग

इटारसी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने भी पुलवामा घटना के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर कश्मीर से धारा 307 हटाने, अनुच्छेद 35 (ए) को हटाने सहित अनेक मांग की है। संगठन ने कहा कि आतंकियों को जिन्होंने शरण दी है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
किसान संगठन का कहना है कि जिन सैनिकों पर जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान गलत केस दर्ज किए हैं उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए। पुलवामा में जिन लोगों ने आतंकवादियों को शरण दी गई है उन्हें श्री आतंकवादी घोषित कर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों को जो सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं उन्हें तत्काल समाप्त किया जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!