बच्चों का स्वाथ्य जांचा, दवाएं दीं

इटारसी। महिला बाल विकास विभाग के तत्वावधान में सेक्टर मेहरागांव में स्माइल वैन आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 पर पहुंची। इस मौके पर ग्राम सरपंच जितेंद्र पटेल, नितिन वर्मा उपस्थित हुए। डॉक्टर उमेश सिंग द्वारा ग्राम के 54 बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया। 3 मानसिक रोग से पीडि़त बच्चों को जिला चिकित्सालय रेफर किया। 4 अतिकम वजन,15 कम वजन के व सदी-खांसी वाले बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर आयरन सीरप, जिंक टेबलेट, केल्शियम सीरप, एल्बेंडाजोल, पैरासिटामोल, कप सिरप, ओआरएस पावडर, मल्टी विटामिन आदि दवाइयां दी गई। बच्चों का वजन,ऊंचाई, एमयूएसी टेप से नाप किया। 4 हाई रिक्स, 8 अन्य गर्भवती महिलाओं की जांच कर वजन/बीपी किया गया। 12 किशोरी बालिकाओं, 17 अन्य महिलाओं की जांच कर दवाइयां दी गयी। सेक्टर पर्यवेक्षक रेखा चौरे ने बच्चों के पालकों को उचित आहार व साफ सफाई की सलाह दी गयी। शिविर में एएनएमदुलारी मीना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!