प्रशंसनीय : डेढ़ किमी कंधे पर लेकर घायल को पहुंचाया अस्पताल

सिवनी मालवा। पुलिस का नाम आते ही आपके जेहन में खाकी वर्दी में कठोर चेहरा ही आता होगा। लेकिन, पुलिस के सीने में भी कोमल दिल धड़कता है, उनके मन में भी मानवता जागृत होती है, पुलिस कठोर के साथ कोमल भी होती है, यह साबित किया है डॉयल हंड्रेड के आरक्षक पूनम बिल्लौरे ने। आईए कैसे आरक्षक ने डेढ़ किलोमीटर तक एक घायल को अपने कंधे पर लेकर दौड़ लगायी और उसे अस्पताल पहुंचाया।
सोशल मीडिया के युग में कहीं होने वाले एक्सीडेंट को अपने मोबाइल के वीडियो में कैद करके तमाशा बनाने वाले बहुत हैं, लेकिन उस घायल की मदद करने कम ही लोग आगे आते हैं। लेकिन इस समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हैं। सिवनी मालवा के ग्राम रावनपीपल के पास रेल लाइन पर गिरे एक युवक को डायल हंट्रेड के आरक्षक ने अपने कंधे पर उठाकर डेढ़ किलोमीटर दौड़ लगायी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाकर उसकी जान बचायी है। जानकारी के अनुसार ग्राम रावनपीपल के पास सुबह 9 बजे करीब रेलवे गेट नंबर 215 के पास एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया था। सुनसान क्षेत्र होने से युवक रेलवे ट्रेक किनारे झाडिय़ों में पड़ा रहा। कुछ देर बाद इसकी सूचना जब रेलवे कर्मचारियों को लगी तो उन्होंने डायल 100 को इसकी जानकारी दी। सूचना पर शिवपुर की डायल 100 वाहन के आरक्षक पूनम बिल्लोरे और पायलट राहुल साकल्ले तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन घटना स्थल रेलवे ट्रेक किनारे होने से उनका वाहन को काफी दूर खड़ा करना पड़ा। ऐसे में घायल को तड़पता देख आरक्षक पूनम बिल्लौर ने उसे तत्काल अपने कंधे पर उठाया और ट्रेक पर दौड़ लगा दी। उन्होंने घायल युवक को सिवनीमालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां घायल अजीत सरोज पिता शिवशंकर सरोज उम्र 20 वर्ष निवासी बहदोही जिला ज्ञानपुर यूपी को प्राथमिक उपचार कराकर होशंगाबाद रेफर कर दिया गया। घायल का उपचार नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में चल रहा है। शिवपुर थाना प्रभारी सुशील पटेल के अनुसार घायल अजीत का सिवनीमालवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर जिला अस्पताल रेफर किया था। युवक बेहोश होने के कारण बयान नहीं हो पाए हैं। मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!