मदरसे का सालाना जलसा सोमवार को

इटारसी। नाला मोहल्ला में स्थित मदरसा दारूल उलूम गौसिया गुलशने हबीब का दसवा सालाना जलसा सोमवार को होगा। जलसे में उत्तरप्रदेश, बिहार एवं महाराष्ट्र के उलेमा शामिल होंगे। समारोह में उन छात्रों को पगड़ी पहनायी जाएगी जिन्होंने हफीजे कुरान का कोर्स पूर्ण कर लिया है।
गंगा-जमुनी तहजीब के शहर इटारसी के नाला मोहल्ला स्थित मदरसा दारूल उलूम गौसिया गुलशने हबीब में देश के करीब सौ मुस्लिम बच्चों को सामान्य शिक्षा के साथ ही मजहबी तालीम भी दी जाती है। जो छात्र मुस्लिम धर्मग्रंथ कुरान की तालीम मुकम्मल कर लेते हैं और उसे कंठस्थ कर लेते हैं तब कहा जाता है कि इनकी हकीजे कुरान मुकम्मल हो गया है। इसके बाद इन छात्रों को सर्टिफिकेट देकर पगड़ी पहनायी जाती है। मदरसा संचालक हाफिज हारून हबीबी ने बताया कि इस सालाना जलसे में जमाले हबीब कॉन्फ्रेंस भी रखी गयी है जिसमें देश के बड़े-बड़े उलेमा तसरीफ जा रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!