सामाजिक विज्ञान के पर्चे में कई खामियां, परीक्षार्थी परेशान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल अपनी कार्यप्रणाली को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। गत दिवस जहां गणित के परचे में मुद्रण की त्रुटियां सामने आयी थीं, वहीं शुक्रवार को हुए सामाजिक विज्ञान के पेपर को छात्रों ने आउट आफ पैटर्न एवं आउट आफ ब्लू प्रिंट बताते हुए अपने शिक्षकों से शिकायत की है।
दसवी बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र अनेक गड़बडिय़ों से भरा था। इसका खामियाजा छात्रों को बेवजह ही भुगतना पड़ा। दरअसल, बच्चों को बोर्ड द्वारा जो ब्लूप्रिंट और फार्मेट दिए गए थे, उसके अनुरूप पेपर तैयार नहीं किए गए। चार अंकों के प्रश्रों की सीरिज में से एक यूनिट से प्रश्र ही नदारद थे। एमपी बोर्ड बुक के अनुसार ट्रासंपोर्ट एवं कम्युनिकेशन यूनिट से प्रश्न ही नहीं पूछे गए। वहीं पांच अंक वाले सीरिज में एक ही यूनिट से लिमिट से अधिक प्रश्न पूछे गए हैं। इन्हीं सब गड़बडिय़ों से भरे परचे को देकर आए छात्र हर्षल, ओमप्रकाश पटवा और अन्य ने कहा कि हमें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।
इधर गुरुनानक स्कूल में पढऩे वाले छात्र कुलविंदर ने इसकी शिकायत अपने प्राचार्य से की है। इस पूरे मामले में गुरुनानक पब्लिक स्कूल की प्राचार्य फरीदा खान ने इस गड़बडिय़ों को लेकर बताया कि इसको लेकर वह मंडल के सचिव से पत्राचार करने वाली हैं। फिलहाल छात्र अपनी समस्या से परेशान हैं, वहीं मंडल रोजाना ही इन परीक्षाओं में कुछ न कुछ गड़बड़ी कर बेवजह ही परीक्षार्थियों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है, जिसका विपरीत असर बच्चों के दिमाग पर पड़ रहा है।

error: Content is protected !!