जेडी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

होशंगाबाद। चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एएल मरावी ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चल रहे कामकाज देखे और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को देखा। डॉ. मरावी ने यहां चल रहे कार्यों को संतोषजनक बताया साथ ही यहां मिली कमियों पर स्थानीय प्रबंधन को सुझाव भी दिए।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एएल मरावी सोमवार को होशंगाबाद आए। यहां उन्होंने जिला चिकित्सालय के हर विभाग में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दवा वितरण केन्द्र, स्टोर भी देखा। बताया जाता है कि यहां उन्होंने दवाएं बढ़ाने और अस्पताल में होने वाले मरीजों की जांच सुविधाएं भी बढ़ाने को कहा है। डॉ. मरावी का यह हालांकि रूटीन विजिट था, लेकिन उन्होंने यहां मिली कमियों पर स्थानीय प्रबंधन को कुछ सुझाव भी दिए हैं। बता दें कि डॉ. मरावी जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी रह चुके हैं और यहां की व्यवस्था की उनको जानकारी भी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में काफी बदलाव आए हैं। कुछ नए भवन भी बनने हैं, लेकिन एक साथ भवनों को नहीं बनाया जा सकता है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में ओपीडी में मरीज आते हैं और काफी संख्या में मरीज भर्ती भी रहते हैं। उन्होंने कहा कि पुराने भवनों में सुधार हो रहा है और नए भवनों को किश्तों में बनाया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!