कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है : शिवाली

इटारसी। यदि आप अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो निश्चिय ही आपको सफलता प्राप्त होती है। उक्त विचार नवोदित डिप्टी कलेक्टर शिवाली सिंह ने आज सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल गौंची तरोंदा में छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए कही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ प्रार्थना सभा से हुआ। तत्पश्चात शिवाली सिंग का स्वागत शाला प्राचार्य सिस्टर संध्या ने पौधा
भेंट कर किया। शिक्षिका रेशमा राबर्ट ने छात्र छात्राओं से शिवाली सिंग का परिचय कराया।
उक्त संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवाली सिंह ने छात्र छात्राओं से अपने स्कूल समय के अनुभव शेयर किये। इस मौके पर उन्होंने शाला का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस शाला में जो जीवन मूल्यों पर आधारित जो शिक्षा दी जाती है वह अनमोल है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के दौरान अन्य किसी विषय पर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। प्रथम लक्ष्य पढ़ाई होना चाहिए। अपने अनुभवों को सुनाते हुए उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि उन्होंने किस तरह इस मुकाम को हासिल किया तथा प्रथम प्रयास में ही वे इस पद के लिए चुनी गई। उन्होंने छात्र छात्राओं से कि यदि वे अभी से अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तथा पढ़ाई के साथ साथ जनरल नॉलेज, रिसनिंग आदि प्रश्नों को भी साल्व करते रहें। यह आगे प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आते हैं। इस मौके पर उन्होंने छात्र छात्राओं के बीच जाकर उनके सवालों के उत्तर भी दिये। कार्यक्रम में शाला प्राचार्य सिस्टर संध्या एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!