इटारसी। गर्मी में सामाजिक संगठनों के द्वारा जहां-तहां सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ खोली जा रही है। वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा भी स्टेशन रोड पर प्याऊ खोली गई।
शहर के वरिष्ठ बुजुर्गजनों की सामाजिक संस्था वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा अपनी सामाजिक गतिविधियों को निरंतर जारी रखते हुए सार्वजनिक प्याऊ प्रारंभ की गई है। इस संदर्भ में मंच के अध्यक्ष सुरेश जोशी ने बताया कि मंच द्वारा शहर के अन्य स्थानों पर भी प्याऊ खोली जाएगी। प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच के एनपी चिमानिया, सतीश गोठी, अशोक सक्सेना, घनश्याम मित्तल, एमएस राजपूत, जीपी दीक्षित, डॉ. विनोद सीरिया, उषा चिमानिया, चंद्रप्रभा ठाकुर आदि मौजूद थे।