बढ़ता तापमान भी कम नहीं कर पा रहा बच्चों का उत्साह

इटारसी। क्रिकेट का बच्चों में खासा क्रेज है। सुबह-सुबह क्रिकेट सीखने के लिए गांधी मैदान पर पहुंचने वाले बच्चों की संख्या 90 तक जा पहुंची है। यहां इंडियन क्रिकेट क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं। बच्चों में क्रिकेट सीखने को लेकर खासा उत्साह है।
इंडियन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित समर कैंप में प्रशिक्षु खिलाडिय़ों की संख्या बढ़कर 90 तक जा पहुंची है। बच्चों में उत्साह इतना है कि गर्मी भी उनको मैदान पर आने से नहीं रोक पाती है। तापमान बढऩे के बावजूद बच्चों में क्रिकेट सीखने का उत्साह कम नहीं हो रहा है। मोनू सेतपलानी ने एक्सरसाइज के साथ ही फील्डिंग व कैंचिग का कड़ा अभ्यास कराया। रिचड्र्स डिकोस्टा ने बल्लेबाजी में आक्रामकता व सफलता के मंत्र बताए। नीरज झा ने बच्चों के बीच एक बेहतरीन मैच कराया। देवेन्द्र पाल व अतुल राठौर ने युवा खिलाडिय़ों को गेंदबाजी, बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण का कड़ा अभ्यास कराया। अमित जयसवाल ने हमेशा नो बॉल पर ध्यान देने की सीख व गेंदबाजों को सही एक्शन से गेंदबाजी करने के गुर सिखाए। राकेश पांडेय ने बताया कि अभी जब आप क्रिकेट सीख रहे हैं, तब सीधे बल्ले से सदा वी शेप में खेलने का प्रयास करें। भारत माता की जयघोष के साथ शिविर को विराम दिया साथ ही प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को केले का वितरण किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!