इटारसी। भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ट्रैफिक अमला ओवरब्रिज तिराह, धांैखेड़ा तिराह और पुलिस थाने के सामने केवल वाहन चैकिंग कर समनशुल्क वसूलने में लगा रहता है और सारा दिन पूरे शहर में भारी वाहन दौड़ते रहते हैं। अभी तो रेलवे स्टेशन से नाला मोहल्ला की सड़क निर्माण होने से यह मार्ग भारी वाहनों के लिए बंद है, फिर भी कोई रोकटोक नहीं है। सोमवार को देर रात एक कैप्सूलनुमा वाहन यहां रोड पर फंस गया। रेलवे स्टेशन से नयायार्ड रोड पर निर्माण कार्य के चलते भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित तो है, लेकिन इस प्रतिबंध का पालन कराने के लिए शहर का ट्रैफिक अमला कितना सजग है, यह सोमवार की देर रात हुई दुर्घटना से पता चलता है। दरअसल, शहर के भीतर प्रवेश करने वाले सारे वाहन पुलिस थाने के सामने से होकर निकलते हैं, बावजूद इसके इन पर कोई रोकटोक नहीं होती है। सोमवार की देर रात एक करीब पचास फुट लंबा कैप्सूलनुमा टैंकर राज टाकीज तिराहे पर रोड से नीचे उतर गया और उसका पहिया रोड किनारे जमीन में बुरी तरह से धंस गया। इस घटना के बाद से इस मार्ग पर आवागमन हर थोड़ी-थोड़ी देर में अवरूद्ध हो रहा है।
बता दें कि रेलवे स्टेशन से नयायार्ड जाने वाले मार्ग पर राज टाकीज से शैलानी बाता के पास तक सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। यह रोड महज पांच मीटर चौड़ा बना है जिसमें एक वाहन बमुश्किल निकल पाता है। यहां से हरदा और खंडवा तरफ के भारी वाहन भी गुजर रहे हैं, जिन्हें रोका नहीं जा रहा है। नयी रोड के साइड में मुरम की भरायी की जा रही है और यहां भारी वाहन प्रतिबंधित हैं। बावजूद इसके यह वाहन यहां से गुजर रहा था और इसके एक तरफ के पहिए जमीन के अंदर बुरी तरह से धंस गये हैं। इसके भीतर सीमेंट-कांक्रीट का मसाला होना बताया जा रहा है और यह इतना भारी-भरकम है कि जेसीबी और क्रेन से भी नहीं निकल पा रहा है।