इटारसी।
नगर पालिका में सीएमओ हरिओम वर्मा के स्थानांतरण के बाद देवरी सागर से आकर कार्यभार संभालने वाले चंद्रप्रकाश राय ही नगर पालिका के सीएमओ होंगे। हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है। दरअसल, हरिओम वर्मा ने उनके स्थानांतरण को लेकर कोर्ट की शरण ली थी तो सीपी राय ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा था।
दरअसल, सीपी राय के जल्दी-जल्दी ट्रांसफर होने से उनका पक्ष मजबूत रहा है। उनको 28 फरवरी 2017 को नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग जिला सागर से स्थानांतरित करके आमला जिला बैतूल भेजा था। वहां से 16 अगस्त 2018 को पुन: ट्रांसफर करके शिवपुरी भेजा। यहां से 8 मार्च 2019 को वहां से निवसारी जिला टीकमगढ़, 4 जुलाई 2019 को देवरी सागर और 2 दिसंबर 2019 को देवरी से इटारसी जिला होशंगाबाद स्थानांतरित किया था। इस तरह से एक वर्ष में ही उनको चार जगह स्थानांतरित कर दिया था और यहां से 4 दिसंबर 2019 को चार्ज लेने के बाद 5 दिसंबर 2019 को उनका ट्रांसफर आर्डर निरस्त करके पुन: देवरी सागर कर दिया था।