इटारसी। केसला विकासखंड के ग्राम मरयारपुरा के स्कूल में शनिवार को कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचा। इसकी सूचना मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य ने जाकर जांच की और मौके पर ही पंचनामा तैयार कर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला मरयारपुरा का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची बीईओ आशा मौर्य को स्कूल में कोई भी शिक्षक-शिक्षिका नहीं मिले। स्कूल के कक्ष और मध्याह्न भोजन का कक्ष खुला था। रसोईये ने सभी विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन कराके शाला से भगा दिया था। बीईओ के अनुसार स्कूल में पदस्थ दीपेश शर्मा, निधि तिवारी, मोना राठौर, रोशनी बघेल अनुपस्थित थे। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं।