निकाली रैली, जागरुकता कार्यक्रम किये

होशंगाबाद। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये साथ ही जागरुकता रैली भी निकाली गयी।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने बताया कि नशा निवारण दिवस पर सेठानी घाट से सतरस्ते तक रैली निकाली। रैली में स्थानीय छात्र एवं छात्राओं, जनसामान्य, नगर के गणमान्य नागरिको ने भाग लिया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में तंबाकू सेवन, धूम्रपान सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए इनके दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस तरह के नशीले पदार्थो के सेवन से कैंसर, टीबी, हृदयाघात आदि भयानक बीमारियां होती हैं। इनके सेवन न करने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर कला पथक दल द्वारा गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसामान्य को नशीले पदार्थो के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों ने भी सहभागिता निभाई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!