इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. बीडी तिवारी का 17 जुलाई को प्रात: मुंबई में निधन हो गया था। वहां वे कुछ माह से अपने पुत्रों के साथ रह रहे थे।
एमजीएम कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर कश्मीर सिंह उप्पल ने बताया कि स्वर्गीय बीडी तिवारी के बड़े पुत्र ब्रम्हेश तिवारी उनका अस्थि कलश लेकर पंजाबमेल एक्सप्रेस से 20 जुलाई को प्रात: इटारसी पहुंचेंगे। यहां कुछ समय रुकने के बाद वे वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों के साथ होशंगाबाद पहुंचकर विधि विधान से अस्थि कलश का विसर्जन करेंगे।