इटारसी। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को श्री देवल मंदिर काली समिति के सदस्यों ने सतपुड़ा पर्वत श्रंखला की बाघदेव चोटी पर स्थित शरददेव का जल अभिषेक नर्मदा जल से किया। समिति द्वारा पिछले14 वर्षों से श्रावण सोमवार को नर्मदा जल लेकर कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है।
श्री देवल मंदिर काली समिति के सदस्यों ने सोमवार को सतपुड़ा की बाघदेव चोटी पर बने बाबा शरददेव के मंदिर में नर्मदा जल से जलाभिषेक किया। इससे पहले 21 जुलाई की रात में करीब 150 कांवडिय़े नर्मदा जल लेने होशंगाबाद पहुंचे। सोमवार की सुबह सभी ने पावन नर्मदा में स्नान के बाद कांवड़ में नर्मदा जल भरा और पैदल ही शरददेव के लिए यात्रा शुरु की। करीब 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर कावडिय़े नर्मदा जल लेकर देवल मंदिर परिसर में पहुंचे। यहां जलपान के बाद कांवड़ यात्रा के रूप में ढोल-ढमाकों के साथ सभी श्रद्धालुओं बाघदेव के पहाड़ों पर विराजे भगवान शिव के अवतार शरददेव का जलाभिषेक करने निकले। रास्ते में नेशनल हाईवे पर स्थित खेड़ापति मंदिर समिति ने भी कांवडिय़ों को जलपान कराया और शुभकामना देकर विदा किया। कावडिय़ों ने बाबा शरददेव का जलाभिषेक कर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं अच्छी बारिश की कामना की। मंदिर समिति के जयप्रकाश पटेल ने बताया कि 14 सालों से यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें समिति सदस्य एवं पुरानी इटारसी के युवा शामिल होते हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक श्रद्धाभाव से किया जाता है।