इटारसी। सिंधी समाज द्वारा मनाये जा रहे भगवान झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव में पंद्रहवे दिन भक्तों को प्रसाद के साथ पौधे भी वितरित किये गये। पौधे वितरण के साथ सभी को समझाईश दी है कि वे इन पौधों को अपने घर के आसपास रोपें ताकि गर्मी और पेयजल संकट से छुटकारा मिल सके।
भारतीय सिंधु सभा और झूलण सेवा समिति द्वारा श्री झूलेलाल मंदिर पर व्रत के पंद्रहवें दिन भक्तों को प्रसाद के साथ-साथ पौधों को भी प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। पौध वितरण समिति के देवानंद लखानी के जन्मदिन के अवसर पर भक्तों को किया। झूलण सेवा समिति ने भक्तों को कहा कि अल्प वर्षा, बढ़ता तापमान और गिरते जल स्तर का एक बड़ा कारण यह है कि पेड़ों की संख्या कम हो रही है। भविष्य में हमारी आगामी पीढ़ी को बड़े संकट से बचाना है तो हमें पौधरोपण स्वैच्छा से करना होगा। जो पौधे उनको दिये जा रहे हैं, उनका न केवल रोपण करें बल्कि उनके पोषण की जिम्मेदारी भी उतनी ही शिद्दत से निभाएं, जैसा हम अपनी संतानों का पालन-पोषण करते हैं।