बनखेड़ी। बनखेड़ी के उमरधा ग्राम से अधूरी सड़क को पूरी करने की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने पदयात्रा निकाली है। बनखेड़ी से उमरधा 22 किलोमीटर का यह रास्ता बारिश होने के कारण पूरी तरह बंद हो चुका है। रोड खराब होने के कारण लगभग 50 ग्रामो का सम्पर्क बनखेड़ी से पूरी तरह से कटा है। नाराज ग्रामीणों ने उमरधा से गुरुवार शाम 4 बजे यह यात्रा निकली, जो शुक्रवार को बनखेड़ी नयाखेड़ा आएगी। इस सम्बन्ध में बुधवार को उमरधा क्षेत्र के दर्जनों लोगो ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है और चेतावनी दी है कि यदि सड़क के संबंध में कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला तो आंदोलन होगा। जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी शासन प्रशासन की होगी। यह यात्रा शाम 4 बजे उमरधा श्री रामजानकी मंदिर में बैठक के बाद निकाली गई। देर रात तक यह यात्रा ग्राम चांदोन में पहुंचेगी और वह रात्रि विश्राम होगा। नयाखेड़ा में जो यात्रा पहुंचेगी उसमे उमरधा, समनापुर, तिंसरी, ईशरपुर, कपूरी, महंगवा सहित कई ग्रामो के लोग मौजूद होंगे। यात्रा में हेमराज पटेल, जीतेन्द्र भार्गव, ब्रजेश पटेल, अरुण यादव, विकास स्वामी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।